गुजराती फिल्म ‘वश विवश 2’ (Vash Vivash 2) का हिंदी ट्रेलर रिलीज हुआ है. इस फिल्म में डर और शैतानी ताकतों की नई कहानी दिखाई जाएगी. ये फिल्म गुजराती फिल्म ‘वश विवश’ का सिक्वल है. इस फिल्म का हिन्दी में भी रीमेक बन चुका है. साल 2024 में ही एक्टर अजय देवगन की फिल्म ‘शैतान’ आई थी. बता दें कि सामने आए फिल्म ‘वश विवश 2’ (Vash Vivash 2) का हिंदी ट्रेलर में देखा जा सकता है कि एक स्कूल की कुछ लड़कियां वशीकरण के प्रभाव में आकर छत से कूद जाती हैं. जिसके बाद वो किसी प्रताप अंकल को खोजने की बात कह रही हैं. आगे स्कूल की लड़कियां वशीकरण के प्रभाव में लोगों को मारती हैं. एक-दूसरे पर गोली चलाती हैं. फिर एक शख्स और स्कूल में आता है जो बताता है कि ये लड़कियां वशीकरण की शिकार हो चुकी है. इस मुश्किल से निकलना भी नामुमकिन है.