सिडनी: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेली गई वनडे सीरीज के आखिरी मुकाबले में टीम इंडिया ने शानदार जीत दर्ज की। सिडनी में खेले गए इस वनडे में भारत ने ऑस्ट्रेलिया को 9 विकेट से करारी शिकस्त दी। हालांकि, टीम इंडिया यह सीरीज 2-1 से गंवा चुकी थी, लेकिन इस जीत के नायक पूर्व कप्तान रोहित शर्मा रहे, जिन्होंने अपनी बल्लेबाजी से आलोचकों का मुंह बंद कर दिया और कई बड़े रिकॉर्ड भी बनाए।
रोहित शर्मा का अद्भुत प्रदर्शन: एक मैच में ‘दो शतक’
मैच के हीरो रोहित शर्मा रहे, जिन्होंने 125 गेंदों पर 13 चौकों और 3 छक्कों की मदद से नाबाद 121 रन बनाए। इस पारी के दौरान उन्होंने अपने अंतरराष्ट्रीय वनडे करियर का 50वां शतक पूरा किया, जो उनका पहला ‘शतक’ था।
हालांकि, रोहित ने इस मैच में ‘दो शतक’ लगाने का अद्भुत कारनामा किया। उनका दूसरा ‘शतक’ विकेटों के बीच नहीं, बल्कि फील्डिंग में आया। रोहित शर्मा ने इस मुकाबले में दो कैच लपके और इसके साथ ही वह भारत के लिए वनडे क्रिकेट में 100 कैच लेने वाले दिग्गजों के विशेष क्लब में शामिल हो गए। इस तरह उन्होंने एक ही मैच में बल्ले से (121 रन) और फील्डिंग से (100 कैच) दो ‘शतक’ पूरे किए।
विराट कोहली ने भी शानदार बल्लेबाजी करते हुए 81 गेंदों में 74 रन बनाए और विजयी चौका लगाकर टीम को जीत दिलाई।
रोहित शर्मा के 3 प्रमुख रिकॉर्ड
रोहित शर्मा ने इस मैच में कुल 5 रिकॉर्ड बनाए, जिनमें 3 प्रमुख रिकॉर्ड नीचे दिए गए हैं:
- ऑस्ट्रेलियाई धरती पर सबसे ज्यादा वनडे शतक: वह ऑस्ट्रेलिया की सरजमीं पर सबसे ज्यादा वनडे शतक लगाने वाले विदेशी बल्लेबाज बन गए हैं। उन्होंने अपनी 33वीं पारी में अपना 5वां शतक जड़ा। इस लिस्ट में वह विराट कोहली (5 शतक) और कुमार संगकारा (5 शतक) के साथ बराबरी पर हैं।
- सीरीज के टॉप रन स्कोरर: रोहित इस वनडे सीरीज में टॉप रन स्कोरर रहे। उन्होंने 3 मैचों में 101.00 की औसत से कुल 202 रन बनाए, जिसमें एक शतक और एक अर्धशतक शामिल है।
- ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ दूसरे सबसे ज्यादा रन बनाने वाले भारतीय: वह ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले दूसरे भारतीय बल्लेबाज बन गए हैं। उन्होंने इस मामले में विराट कोहली (2456 रन) को पीछे छोड़ा। रोहित के नाम अब 2520 रन हो चुके हैं, जबकि सचिन तेंदुलकर (3077 रन) पहले स्थान पर हैं।
मैच का संक्षिप्त लेखा-जोखा
मैच में ऑस्ट्रेलिया ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया और पूरी टीम 46.4 ओवर में 236 रन बनाकर ऑलआउट हो गई। भारत की ओर से हर्षित राणा ने 4 विकेट लिए। जवाब में, रोहित शर्मा (121*) और विराट कोहली (74*) की शानदार पारियों की बदौलत भारत ने 38.3 ओवर में सिर्फ 1 विकेट खोकर 9 विकेट से शानदार जीत हासिल की।