सुरक्षित ड्राइविंग को बढ़ावा देने CM साय ने चलाई मोटरसाइकिल, 8-9 नवंबर को रायपुर में होगी राष्ट्रीय सुपरक्रॉस चैंपियनशिप


रायपुर। छत्तीसगढ़ के रजत जयंती वर्ष समारोह के तहत राजधानी रायपुर में आगामी 8 और 9 नवंबर को एमआरएफ नेशनल सुपरक्रॉस बाइक रेसिंग चैंपियनशिप 2025 का भव्य आयोजन होने जा रहा है। इस अवसर पर, युवाओं के बीच सुरक्षित ड्राइविंग के प्रति जागरूकता बढ़ाने के लिए मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने स्वयं एक मोटरसाइकिल चलाकर एक बड़ा संदेश दिया है।

बुढ़ापारा आउटडोर स्टेडियम में होने वाली इस चैंपियनशिप का आयोजन छत्तीसगढ़ मोटर स्पोर्ट्स एसोसिएशन द्वारा किया जा रहा है। इसका दोहरा उद्देश्य है: देश की शीर्ष मोटर रेसिंग प्रतिभा को एक मंच प्रदान करना और साथ ही सड़क सुरक्षा, हेलमेट के उपयोग तथा सार्वजनिक सड़कों पर रेसिंग से बचने के महत्व पर ज़ोर देना।

मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने चैंपियनशिप की सफलता के लिए शुभकामनाएं देते हुए युवाओं को ‘सुरक्षित ड्राइविंग’ को एक संस्कृति के रूप में अपनाने का आग्रह किया। उन्होंने कहा, “हमारे युवाओं में अपार ऊर्जा है, और यह हमारी सामूहिक जिम्मेदारी है कि हम उस ऊर्जा को सही दिशा में लगाएं।”

सुरक्षा पर जोर देते हुए सीएम साय ने दोपहिया वाहन चालकों से हमेशा हेलमेट पहनने और यातायात नियमों का सख्ती से पालन करने का आग्रह किया। उन्होंने सख्त चेतावनी देते हुए कहा, “सार्वजनिक सड़कों पर कभी भी रेस न लगाएं।” उन्होंने यह भी कहा कि रजत जयंती वर्ष केवल राज्य की उपलब्धियों का जश्न नहीं है, बल्कि नई पीढ़ी में अनुशासन, जिम्मेदारी और सकारात्मक ऊर्जा का संचार करने का भी क्षण है। उन्होंने कहा, “हम चाहते हैं कि छत्तीसगढ़ के युवाओं को उनकी गति के लिए नहीं, बल्कि उनके संयम और संकल्प के लिए जाना जाए।”

छत्तीसगढ़ मोटर स्पोर्ट्स एसोसिएशन के अध्यक्ष उज्जवल दीपक ने बताया कि इस चैंपियनशिप का उद्देश्य पूरे भारत के युवाओं को एक रचनात्मक मंच प्रदान करना है। उन्होंने कहा, “हम चाहते हैं कि गति एक जुनून बने, खतरा नहीं – यही इस चैंपियनशिप की सच्ची भावना है।” यह भी सुनिश्चित किया गया है कि रेस सार्वजनिक सड़कों पर नहीं, बल्कि राष्ट्रीय सुरक्षा मानकों को पूरा करते हुए एक विशेष रूप से डिज़ाइन किए गए ट्रैक पर आयोजित की जाएगी। यह आयोजन छत्तीसगढ़ को भारत के मोटर स्पोर्ट्स मानचित्र पर मजबूती से स्थापित करेगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *