छत्तीसगढ़ जिला सहकारी केंद्रीय बैंकों में नवीन नियुक्तियाँ

कार्यालय आयुक्त, सहकारिता एवं पंजीयक, सहकारी संस्थाएं द्वारा दुर्ग, अंबिकापुर, बिलासपुर, राजनांदगांव और जगदलपुर जिला सहकारी केंद्रीय बैंकों में नए अध्यक्षों और उपाध्यक्षों की नियुक्ति की गई है।

कार्यालय आयुक्त, सहकारिता एवं पंजीयक, सहकारी संस्थाएं द्वारा छत्तीसगढ़ के पांच प्रमुख जिला सहकारी केंद्रीय बैंकों (District Cooperative Central Banks – DCCB) में अध्यक्ष (Chairman) और उपाध्यक्ष (Vice-Chairman) के पदों पर नियुक्तियाँ की गई हैं। यह नियुक्तियाँ छानबीन समिति की बैठक की अनुशंसाओं के आधार पर की गई हैं।

नियुक्त अध्यक्ष और उपाध्यक्षों की सूची

जिला सहकारी केंद्रीय बैंकअध्यक्ष (Chairman)उपाध्यक्ष (Vice-Chairman)
अम्बिकापुररामकिशुन सिंहजगदीश साहू
दुर्गप्रीतपाल बेलचंदननरेश यदु
जगदलपुरदिनेश कश्यपश्रीनिवास मिश्रा
बिलासपुररजनीश सिंहरजनी साहू
राजनांदगांवसचिन सिंह बघेलश्री भरत वर्मा

नियुक्ति का आधार

यह नियुक्तियाँ सहकारी संस्थाओं के पंजीयक कार्यालय द्वारा गठित छानबीन समिति (Screening Committee) की बैठक में किए गए सुझावों और अनुशंसाओं पर आधारित हैं। इन नियुक्तियों के माध्यम से इन जिला सहकारी केंद्रीय बैंकों के नेतृत्व में बदलाव किया गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *