चोरी के सामान से भरी कबाड़ी वाहन के साथ आरोपी गिरफ्तार

बिलासपुर। पुलिस अधीक्षक रजनेश सिंह के द्वारा चेतना अभियान के तहत सभी अपराधों में त्वरित एवं सख्त वैधानिक कार्यवाही करने हेतु निर्देशित किया गया है । अर्चना झा अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ग्रामीण एवं नुपूर उपाध्याय (रा.पु.से.) अनुविभागीय अधिकारी पुलिस कोटा के मार्गदर्शन में 01.03.2025 को मुखबिर से सूचना प्राप्त हुआ कि एक वाहन में चोरी के लोहे का टीन एवं छड़ को लेकर जरहागांव (मुंगेली) से लेकर कोटा की ओर आ रही है कि सूचना पर कोटा पुलिस के द्वारा लखोदना मोड कोटा के पास रेड कार्यवाही कर वाहन क्रमांक सीजी 11 ए बी 0615 में चोरी के लोहे के टिन, छड़ एवं अन्य कबाड़ कुल कीमती 250000 रुपए को बरामद कर आरोपी सोनू राम साहू पिता गणेश राम साहू उम्र 24 वर्ष को विधिवत गिरफ्तार किया गया है।

कुल जप्त – लोहे का टीन, लोहे का छड़ कुल कबाड़ 20 क्विंटल कीमती 50000 रुपए एवं वाहन क्रमांक सीजी 11 ए बी 0615 कुल कीमती 250000 रुपए

नाम आरोपिया –

1- सोनू राम साहू पिता गणेश राम साहू उम्र 24 वर्ष निवासी बरेला थाना जरहागाँव जिला मुंगेली

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *