फिल्म ‘बाहुबली’ के कपल साउथ सुपरस्टार प्रभास और एक्ट्रेस अनुष्का शेट्टी को लेकर अक्सर खबरों आती रहती हैं कि दोनों एक दुसरे को डेट कर रहे हैं. वहीं, अब अनुष्का शेट्टीने खुद इन खबरों पर चुप्पी तोड़ी दी है.प्रभास को डेट कर रही हैं अनुष्का शेट्टी?
हाल ही में अपने इंटरव्यू में अपनी अनुष्का शेट्टी ने प्रभास के साथ अपने रिश्ते पर खुलकर बात किया है. एक्ट्रेस ने कहा- ‘मुझे लगता है शादी और बच्चे होने चाहिए, लेकिन मैं बहुत सेंसिटिव हूं. मैं अपना दर्द बांटना चाहती हूं. मुझे कोई ऐसा ही चाहिए, जिसके साथ मैं दर्द बांट सकूं..मैं तो खुद एक फैमिली पर्सन हूं..
अफेयर की खबरों पर अनुष्का शेट्टी ने कहा ‘हमारी जोड़ी स्क्रीन पर बहुत अच्छी लगती है. इसलिए हमारा नाम साथ में जोड़ा जाता है. अगर हमारे बीच कुछ होता, तो अबतक सबको पता लग जाता. क्योंकि हम दोनों ही फीलिंग्स छुपाने वालों में से नहीं हैं.’
प्रभास ने इन अफवाहों पर कही थी ये बात
बता दें कि इससे पहले प्रभास ने भी इन अफवाहों पर बात की थी. एक्टर ने कहा था कि, अगर कोई दो साल तक साथ काम कर लेता है तो ये स्वाभाविक है कि उसके रिश्ते को लेकर अफवाहें फैल जाती है.’ इसके बाद एक्टर ने अनुष्का शेट्टी को डेट करने की बात से इंकार कर दिया.’