रायपुर: गुजरात के अहमदाबाद में आयोजित इन्वेस्टर कनेक्ट कार्यक्रम के दौरान छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय से कई प्रमुख उद्योगपतियों ने मुलाकात की। इस दौरान छत्तीसगढ़ में उद्योग और निवेश की संभावनाओं पर विस्तार से चर्चा हुई।
प्रमुख उद्योगपतियों से मुलाकात
मुख्यमंत्री साय से मुलाकात करने वालों में निरमा ग्रुप के चेयरमैन डॉ. कारसनभाई के. पटेल और कैडिला फार्मास्युटिकल्स लिमिटेड के समूह अध्यक्ष राज प्रकाश व्यास जैसे नामचीन उद्योगपति शामिल थे।
- निरमा ग्रुप: चेयरमैन डॉ. कारसनभाई के. पटेल ने मुख्यमंत्री से मुलाकात कर राज्य के औद्योगिक विकास में गहरी रुचि व्यक्त की। मुख्यमंत्री ने उन्हें छत्तीसगढ़ की नई औद्योगिक नीति और निवेश के अनुकूल वातावरण की जानकारी दी। डॉ. पटेल ने राज्य सरकार के प्रयासों की सराहना की।
- कैडिला फार्मास्युटिकल्स: समूह अध्यक्ष राज प्रकाश व्यास ने भी मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय से मुलाकात की और छत्तीसगढ़ में एक फार्मा निर्माण इकाई स्थापित करने की इच्छा जताई। कैडिला के पास पहले से ही देश-विदेश में 10 अत्याधुनिक निर्माण संयंत्र हैं, जिनमें गुजरात, जम्मू, राजस्थान, अमेरिका और इथियोपिया शामिल हैं।
₹33,321 करोड़ के निवेश प्रस्ताव प्राप्त
अहमदाबाद में हुए इस इन्वेस्टर कनेक्ट कार्यक्रम में छत्तीसगढ़ को लगभग ₹33,321 करोड़ के निवेश प्रस्ताव प्राप्त हुए हैं।
- मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने इस दौरान थर्मल पावर प्लांट, ग्रीन स्टील मैन्युफैक्चरिंग, सोलर सेल, फार्मास्युटिकल उत्पाद और मेडिकल फूड सप्लीमेंट जैसे क्षेत्रों की प्रमुख कंपनियों को निवेश प्रस्ताव पत्र (Investment Letters) प्रदान किए।
- इन निवेश प्रस्तावों से राज्य में 14,900 नए रोजगार अवसर सृजित होने की संभावना है, जो राज्य की अर्थव्यवस्था के लिए एक बड़ा बढ़ावा होगा।