Breaking News

महिला को बंधक बनाकर 21 लाख के जेवर लूटे, पुलिस ने 3 बदमाशों को किया गिरफ्तार

रायपुर के गुढ़ियारी थाना क्षेत्र में एक महिला को बंधक बनाकर 21 लाख रुपये के सोने-चांदी के जेवर लूटने वाले तीन बदमाशों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है

रायपुर के गुढ़ियारी थाना क्षेत्र में एक महिला को बंधक बनाकर 21 लाख रुपये के सोने-चांदी के जेवर लूटने वाले तीन बदमाशों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज की मदद से आरोपियों को ट्रेस किया, जिनमें से दो अपराधी पहले भी गंभीर मामलों में जेल जा चुके हैं।

ऐसे हुआ लूटकांड का खुलासा

रायपुर एसएसपी डॉ. लाल उम्मेद सिंह ने बताया कि लूटकांड में शामिल बदमाशों की पहचान सुनील चौहान उर्फ अप्पूस, विक्रम सिंह चौहान उर्फ दिवस और तीरेन्द्र चौहान उर्फ बंटी के रूप में हुई है। मुख्य आरोपी सुनील चौहान पहले से पीड़ित महिला टिकेश्वरी रजक को जानता था और उसे यह जानकारी थी कि महिला के पास सोने-चांदी और डायमंड ज्वेलरी है। इसी वजह से उसने अपने दो साथियों के साथ मिलकर लूट की योजना बनाई।

सीसीटीवी फुटेज से पकड़े गए अपराधी

  • पुलिस ने 1000 से ज्यादा सीसीटीवी कैमरों की पड़ताल की।
  • गुढ़ियारी के एक कैमरे में दो संदिग्ध युवक नजर आए।
  • इनमें से एक की पहचान सुनील चौहान के रूप में हुई।
  • पूछताछ में सुनील ने लूट की साजिश कबूल कर ली।

पुरानी रंजिश बनी लूट की वजह

पुलिस जांच में पता चला कि सुनील और टिकेश्वरी के बीच एक साल पहले किसी बात को लेकर विवाद हुआ था। सुनील आपराधिक प्रवृत्ति का था और इसी वजह से उसने बदला लेने के लिए लूट की योजना बनाई

आठ दिन तक की गई रेकी

बदमाशों ने आठ दिनों तक महिला के घर की रेकी की ताकि वे यह जान सकें कि कब घर खाली रहेगा और कैसे सीसीटीवी कैमरों से बचा जा सकता है। लेकिन इसी सीसीटीवी ने आखिरकार अपराधियों को पकड़वा दिया।

कैसे दिया वारदात को अंजाम?

  • टिकेश्वरी अपने दो बेटों के साथ रहती थी, जो दोपहर में बर्फ फैक्ट्री चले जाते थे।
  • वारदात के दिन दोपहर में जब महिला घर में अकेली थी, बदमाश पहुंचे।
  • उन्होंने दरवाजे को धक्का देकर महिला को बंधक बना लिया
  • चाकू की नोक पर अलमारी की चाबी मांगी, लेकिन जब चाबी नहीं मिली, तो ताला तोड़कर लॉकर से गहने लूट लिए
  • इसके बाद बदमाश मौके से फरार हो गए।

गिरफ्तार आरोपियों का आपराधिक रिकॉर्ड

  1. विक्रम सिंह चौहान – हत्या के इरादे से अपहरण के आरोप में पहले भी जेल जा चुका है।
  2. तीरेन्द्र चौहान – मारपीट और अन्य अपराधों में जेल जा चुका है।
  3. सुनील चौहान – महिला का परिचित था और उसे घर की जानकारी थी।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button