हैदराबाद में चल रहे 72वें मिस वर्ल्ड कंपीटीशन को जीतकर थाइलैंड की ओपल सुचाता चुआंग्सरी (Opal Suchata Chuangsri) ने मिस वर्ल्ड 2025 का ताज अपने नाम कर लिया है. इस प्रतियोगिता में भारत का प्रतिनिधित्व नंदिनी गुप्ता ने किया हालांकि नंदिनी टॉप 8 में जगह नहीं बना पाई थीं. मिस वर्ल्ड ओपल सुचाता ने इस मौके पर वाइट एंब्लिश्ड गाउन पहना जो ना सिर्फ हीलिंग बल्कि साहस का प्रतीक है. ओपल ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट से एक पोस्ट भी शेयर किया जिसमें उन्होंने अपने विनिंग गाउन के लिए लिखा कि इसके सोफ्ट फ्लेयर मिरर्स करुणा का प्रतीक हैं और यह अपने अंदर की रोशनी को दर्शाते हैं जो हमें अंधकार से बाहर जाने की राह दिखाती है. ओपल की खूबसूरती और स्टाइल स्टेज पर तो लोगों का दिल जीतने में कामयाब रहे ही, अपनी पर्सनल लाइफ में भी ओपल कुछ कम स्टालिश और फैशनेबल नहीं है.
Opal Suchata बनीं Miss World 2025