छत्तीसगढ़

‘प्रेरणा’: रायपुर में आज 4 बजे ज्ञानवत्सल का प्रेरक व्याख्यान –

'प्रेरणा': रायपुर में आज 4 बजे ज्ञानवत्सल का प्रेरक व्याख्यान -

RAIPUR NEWS – रायपुर में आज 4 बजे को “प्रेरणा – अपने जुनून को जगाएं” कार्यक्रम का आयोजन, अंतरराष्ट्रीय मोटिवेशनल स्पीकर डॉ. स्वामी ज्ञानवत्सल देंगे प्रेरणादायक व्याख्यान

जैन इंटरनेशनल ट्रेड ऑर्गनाइजेशन (JITO) रायपुर चैप्टर द्वारा 8 मार्च 2025 को बालबीर सिंह जुनेजा इंडोर स्टेडियम, बुढ़ापारा, रायपुर में “प्रेरणा – अपने जुनून को जगाएं” नामक एक भव्य कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है। इस कार्यक्रम में अंतरराष्ट्रीय स्तर पर ख्याति प्राप्त मोटिवेशनल स्पीकर डॉ. स्वामी ज्ञानवत्सल अपने प्रेरणादायक विचारों से श्रोताओं को मंत्रमुग्ध करेंगे।

कार्यक्रम की शुरुआत शाम 4:00 बजे होगी, जिसमें डॉ. स्वामी ज्ञानवत्सल पारिवारिक संबंधों और व्यावसायिक नेतृत्व जैसे महत्वपूर्ण विषयों पर अपने विचार साझा करेंगे। उनका व्याख्यान जीवन में सफलता के लिए मूल्यों पर आधारित नेतृत्व और मजबूत रिश्तों के महत्व पर केंद्रित होगा। इस सत्र में, वे बताएंगे कि कैसे नैतिक मूल्यों को अपनाकर और मजबूत रिश्ते बनाकर जीवन में सफलता प्राप्त की जा सकती है।

डॉ. स्वामी ज्ञानवत्सल एक प्रसिद्ध आध्यात्मिक गुरु और प्रेरक वक्ता हैं, जो अपने व्यावहारिक और प्रभावशाली व्याख्यानों के लिए जाने जाते हैं। उनके विचार न केवल ज्ञानवर्धक होते हैं, बल्कि जीवन की वास्तविकताओं से भी जुड़े होते हैं, जो श्रोताओं को गहराई से प्रभावित करते हैं।

यह कार्यक्रम उन सभी लोगों के लिए एक अनूठा अवसर है जो अपने जीवन में सकारात्मक बदलाव लाना चाहते हैं और सफलता की राह पर आगे बढ़ना चाहते हैं।

यहां से कलेक्ट करें फ्री पास

  • अनोपचंद तिलोकचंद ज्वैलर्स प्रा. लिमिटेड, एटी पैलेस, सिटी कोतवाली चौक के पास (दोपहर 12 बजे से शाम 5 बजे तक)

 

  • नमो लॉ प्रैक्टिसेज, 101, प्रथम तल, लालगंगा बिजनेस पार्क, पचपेड़ी नाका, रायपुर – मोबाइल नंबर – 9993294999 (दोपहर 12 बजे से शाम 6 बजे तक) । यहां क्लिक कर गूगल मैप में देखें लोकेशन – https://maps.app.goo.gl/RX8D7mWLnajYgyfz7?g_st=ic

 

  • स्वास्तिक वायर, 11 पुराना पंचशील नगर, छत्तीसगढ़ क्लब के पास, रायपुर – मोबाइल नंबर – 70000 20231 (दोपहर 2 बजे से शाम 6 बजे तक)। यहां क्लिक कर गूगल मैप में देखें लोकेशन –https://maps.app.goo.gl/eFJxqViCUQKDWs1h9

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button