रायपुर में देशभर के 350 नामी डॉक्टर होंगे शामिल, ‘मधुमेह पर विचार महाकुंभ’ का आयोजन

रायपुर: छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में 11 और 12 अक्टूबर 2025 को देशभर के 350 से अधिक प्रख्यात डॉक्टर और विशेषज्ञ एकत्रित होने वाले हैं। ये सभी डॉक्टर रिसर्च सोसाइटी फॉर दी स्टडी ऑफ डायबिटीज इन इंडिया (RSSDI) के वार्षिक सम्मेलन 2025 में हिस्सा लेंगे, जो मधुमेह (डायबिटीज) के विषय पर केंद्रित है।

‘सर्वे संतु निरामया’ की मंगल कामना के साथ आयोजित होने वाले इस दो दिवसीय विचार महाकुंभ का उद्घाटन छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय करेंगे। इस आयोजन का नेतृत्व RSSDI की छत्तीसगढ़ इकाई कर रही है।

सम्मेलन के मुख्य आकर्षण

  • उद्घाटन समारोह: मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय, डॉ. जीबी गुप्ता, रोटेरियन अमित जायसवाल, डॉ. सुनील गुप्ता और डॉ. राकेश पारीख जैसी प्रतिष्ठित हस्तियां इस समारोह में उपस्थित रहेंगी।
  • विशेषज्ञों के व्याख्यान: सम्मेलन में देश भर के प्रमुख मधुमेह विशेषज्ञ अपने ज्ञान और अनुभव साझा करेंगे। इनमें डॉ. सुनील गुप्ता (गर्भावस्था में मधुमेह), डॉ. राकेश पारीख (प्रिसिशन मेडिसिन), डॉ. विजय पानिकर (ग्लीटाजोन और लिवर कनेक्ट), डॉ. मंगेश तिवास्कर (मोटापा देखभाल), पद्मश्री डॉ. कमलाकर त्रिपाठी (क्लीनिकल स्किल), डॉ. प्रसन्न कुमार (टाइप-1 डायबिटीज केयर), और डॉ. जगन्नाथ दीक्षित (डायबिटीज रिवर्सल) जैसे विशेषज्ञ शामिल हैं।
  • ‘मधुमेह की रामलीला’: सम्मेलन की संध्या में मधुमेह के विषय को नाटकीय शैली में समझाने के लिए एक लघु नाटक ‘मधुमेह की रामलीला’ का मंचन किया जाएगा। इसमें रायपुर के कई प्रसिद्ध चिकित्सक अभिनय करेंगे।
  • ई-बुक विमोचन: समापन समारोह के दौरान मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय, डॉ. राका शिवहरे की टीम द्वारा लिखित ‘इन्सुलिन ई-बुक’ का विमोचन करेंगे। यह ई-बुक स्वास्थ्य सेवा प्रदाताओं और दूर-दराज के क्षेत्रों के चिकित्सकों की सुविधा के लिए तैयार की गई है।

इस सम्मेलन का आयोजन मधुमीत डायबिटीज हॉस्पिटल के निदेशक डॉ. राका शिवहरे (अध्यक्ष) और डॉ. दीपक जायसवाल (सचिव) की अगुवाई में हो रहा है, जिसका उद्देश्य मधुमेह के इलाज और प्रबंधन में नए विचारों और तकनीकों पर चर्चा करना है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *