रायपुर रेलवे स्टेशन में अब एस्केलेटर की सुविधा, रेल प्रबंधक ने किया उद्घाटन

रायपुर। दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे, रायपुर मंडल के रायपुर स्टेशन के प्लेटफॉर्म क्रमांक 1 पर 2 नग एस्केलेटर (स्वाचालित सीढी) का उद्घाटन दयानन्द, मंडल रेल प्रबंधक रायपुर के कर कमलों द्वारा बजरंग अग्रवाल, अपर मंडल रेल प्रबंधक, विवेक पटेल, वरिष्ठ मंडल विद्युत इंजीनियर (सा), अवधेश त्रिवेदी, वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक, उत्कर्ष पांडेय, वरिष्ठ मंडल इंजीनियर (सम.) एवं रायपुर मंडल के समस्त शाखा अधिकारियो की गरिमामयी उपस्थिति में संपन्न हुआ ।

रेलवे स्टेशनों पर एस्केलेटर और लिफ्ट की सुविधा यात्रियों के लिए वरदान साबित हो रही है, खासकर बुजुर्गों, दिव्यांगजनों और चिकित्सकीय आवश्यकता वाले यात्रियों के लिए बहुत ही लाभप्रद है। इन सुविधाओं के कुछ लाभ निम्नलिखित हैं ।
– आसानी से आवाजाही: एस्केलेटर यात्रियों को एक प्लेटफॉर्म से दूसरे प्लेटफॉर्म पर जाने में आसानी प्रदान करते हैं।
– समय की बचत: एस्केलेटर के उपयोग से यात्री अपना समय बचा सकते हैं और जल्दी से प्लेटफॉर्म पर पहुंच सकते हैं।
– सुरक्षा: एस्केलेटर में आधुनिक सुरक्षा सुविधाएं जैसे कि इमरजेंसी स्टॉप बटन, एंटी-स्लिप स्टेप्स और हैंडरेल स्पीड मॉनिटरिंग होती हैं, जो यात्रियों की सुरक्षा सुनिश्चित करती हैं।
– विश्वस्तरीय सुविधाएं: रेलवे स्टेशनों पर एस्केलेटर की सुविधा विश्वस्तरीय सेवाएं प्रदान करने की प्रतिबद्धता को दर्शाती है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *