बिलासपुर: शिक्षक पर अश्लील मैसेज भेजने का आरोप, परिजनों ने की सख्त कार्रवाई की मांग
बिलासपुर जिले में एक शिक्षक पर 8वीं की छात्रा को अश्लील मैसेज भेजने का आरोप लगा है। पहले भी बैड टच मामले में जेल जा चुका शिक्षक कमलेश साहू अब फिर से विवादों में है।
![बिलासपुर: शिक्षक पर अश्लील मैसेज भेजने का आरोप, परिजनों ने की सख्त कार्रवाई की मांग बिलासपुर: शिक्षक पर अश्लील मैसेज भेजने का आरोप, परिजनों ने की सख्त कार्रवाई की मांग](https://newsexcellent.com/wp-content/uploads/2025/02/BEO_Office_1738825131-780x470.webp)
बिलासपुर, छत्तीसगढ़ — छत्तीसगढ़ के बिलासपुर जिले में एक शिक्षक पर 8वीं की छात्रा को अश्लील मैसेज भेजने का आरोप लगा है। कमलेश साहू, जो बिल्हा के एक स्कूल में शिक्षक के रूप में कार्यरत हैं, पहले भी विवादों में रह चुके हैं और अब फिर से उनके खिलाफ शिकायत दर्ज की गई है। पीड़िता के परिजनों ने मामले की बीईओ से शिकायत कर शिक्षक के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की है।
आरोप और शिकायत
मामला तब सामने आया जब छात्रा के परिजनों ने उसके फोन की जांच की और उसमें आपत्तिजनक मैसेज पाए। इसके बाद परिजनों ने मामले की शिकायत पुलिस में दर्ज करवाई। छात्रा के परिवार की स्थिति अब तनावपूर्ण हो गई है और वे शिक्षक के खिलाफ त्वरित और कड़ी कार्रवाई की मांग कर रहे हैं।
पहले भी विवादों में आ चुके हैं शिक्षक
शिक्षक कमलेश साहू पर पहले भी बैड टच के आरोप लगे थे। उस मामले में मंगला पासीद स्कूल की 6वीं और 8वीं की छात्राओं ने पुलिस से शिकायत की थी, जिसके बाद पुलिस ने उन्हें गिरफ्तार किया था। अब, अश्लील मैसेज भेजने के मामले में पुनः पुलिस जांच की मांग की गई है।
परिजनों की सख्त कार्रवाई की अपील
मामला अब गंभीर रूप ले चुका है और पीड़िता के परिजन चाहते हैं कि आरोपी शिक्षक को सजा दी जाए और इस तरह की घटनाओं के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाए, ताकि भविष्य में किसी अन्य छात्रा के साथ ऐसा न हो।