रायपुर में कल से शुरू होगा तीन दिवसीय राष्ट्रीय बिज़नेस कॉन्क्लेव, देश भर से एक ही मंच पर जुटेंगे उद्यमी और उद्योग विशेषज्ञ

रायपुर: राजधानी रायपुर में कल से व्यापार जगत के एक बड़े महाकुंभ का आगाज होने जा रहा है। शहर में 13 दिसंबर से तीन दिवसीय ‘राष्ट्रीय बिजनेस कॉन्क्लेव’ (National Business Conclave) शुरू होगा। यह पहला मौका है जब रायपुर में इतने बड़े स्तर पर देश भर के दिग्गज उद्यमी, उद्योग विशेषज्ञ और प्रोफेशनल एक ही मंच पर एकत्रित होंगे। इस कॉन्क्लेव का उद्देश्य स्थानीय व्यापार को नई ऊंचाइयाँ देना और नेटवर्किंग को बढ़ावा देना है।

उद्घाटन और अतिथियों का जमावड़ा कल होने वाले उद्घाटन समारोह में छत्तीसगढ़ के वित्त मंत्री ओपी चौधरी मुख्य अतिथि के रूप में शामिल होंगे। उनके साथ रायपुर पश्चिम के विधायक राजेश मूणत और मुंबई से विशेष तौर पर आ रहे रिद्धिसिद्धि बुलियंस लिमिटेड (RSBL) के चेयरमैन पृथ्वीराज कोठारी (JITO संस्थापक सदस्य) भी मंच साझा करेंगे।

दिग्गज स्पीकर्स देंगे सफलता के मंत्र इस तीन दिवसीय आयोजन में बिजनेस की बारीकियां सिखाने के लिए देश के प्रसिद्ध मोटिवेशनल स्पीकर्स मौजूद रहेंगे:

  • कल (13 दिसंबर): बिजनेस कोच राहुल जैन और नीलांस एंटरप्राइजेज के एमडी दीपक संघवी सत्र को संबोधित करेंगे।
  • परसों (14 दिसंबर): मशहूर मोटिवेशनल स्पीकर डॉ. उज्जवल पाटनी प्रतिभागियों में जोश भरेंगे।

क्यों ख़ास है यह आयोजन? इवेंट कन्वीनर निकेश बरडिया के अनुसार, यह आयोजन सिर्फ भाषणों तक सीमित नहीं है। इसमें ‘इंटेन्सिव बिजनेस मास्टरक्लासेस’, ‘भामाशाह कनेक्ट’ और ‘रेफरल मीट’ जैसे खास सत्र होंगे। साथ ही एक भव्य बिजनेस एक्सपो भी लगाया जाएगा जहाँ प्रीमियम ब्रांड्स अपने स्टॉल लगाएंगे।

आयोजक और सहयोग जीतो (JITO) रायपुर चैप्टर द्वारा आयोजित इस कार्यक्रम को पीसी सूर्या ग्रुप, एटी ज्वैलर्स, ऑडी (Audi) और एसआरवी सोलर जैसे बड़े ब्रांड्स का सहयोग मिला है। जीतो रायपुर के चेयरमैन त्रिलोकचंद बरडिया ने इसे शहर के लिए गौरव का क्षण बताया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *