रायपुर। आज नगर पालिक निगम रायपुर के आयुक्त विश्वदीप ने नगर पालिक निगम मुख्यालय भवन महात्मा गाँधी सदन के तृतीय तल सभाकक्ष में साप्ताहिक समयसीमा (टी.एल.) बैठक में गर्मी के दौरान पेयजल की नागरिकों को उपलब्धता सम्बंधित समस्त कार्यों को सर्वोच्च प्राथमिकता पर रखकर सुनिश्चित करने के निर्देश दिए हैँ. आयुक्त ने सभी जलागारों की सफाई अभियान चलाकर करवाने निर्देशित किया है. आयुक्त ने पेयजल टैंकरों से सुव्यवस्थित तरीके से पेयजल आपूर्ति मॉनिटरिंग हेतु अधिकारियों को ड्यूटी पर लगाकर किया जाना सुनिश्चित करने के निर्देश दिए हैँ. आयुक्त ने पेयजल और निर्माण के कार्यों हेतु खोदे गए गड्ढाँ को पाटने लायक होने पर तत्काल पाटे जाने की व्यवस्था करने अथवा उनके आसपास बेरीकेटिंग करवाना, लाल झंडी लगाए जाने और सूचना संकेत लगाए जाने की अनिवार्य व्यवस्था तत्काल सर्वोच्च प्राथमिकता से जनहित में जनजीवन सुरक्षा की दृष्टि से तत्काल सुनिश्चित करने के निर्देश सभी जोन कमिश्नरों को दिए हैँ. आयुक्त ने डोर टू डोर कचरा कलेक्शन कार्य शत – प्रतिशत क्षेत्र कवर कर मॉनिटरिंग करके करवाने, नगर में अच्छी सफाई व्यवस्था लगातार बनाये रखने को प्राथमिकता में रखकर सभी सफाई ठेका कामगारों की प्रतिदिन शत – प्रतिशत उपस्थिति ड्यूटी पर सुनिश्चित करवाने, सभी वार्डों में प्रतिदिन मॉनिटरिंग करवाकर गुणवत्तापूर्ण फागिंग अभियान चलाया जाना सुनिश्चित करने के निर्देश सभी जोन कमिश्नरों को दिए हैँ. आयुक्त ने ई ऑफिस योजना का नगर पालिक निगम रायपुर में शीघ्र क्रियान्वयन किया जाना सुनिश्चित करने निर्देशित किया है. आयुक्त ने सुशासन तिहार 2025 के प्रथम चरण में आमजनों से प्राप्त मांगों और शिकायतों के सभी आवेदनों पर त्वरित कार्यवाही करने के निर्देश सभी जोन कमिश्नरों को दिए हैँ. आयुक्त ने 30 अप्रैल 2025 तक अधिकाधिक राजस्व वसूली सुनिश्चित करने सभी जोन कमिश्नरों को निर्देशित किया है.आयुक्त ने अधिकारियों को निर्देशित किया किनगर के उद्यानों को आवश्यकतानुसार जनहित में जन सुविधा हेतु सुव्यवस्थित करवाने कार्य करवाएं. आयुक्त उद्यानों में सफाई, पेयजल, प्रकाश व्यवस्था, पौधरोपण, पाथ वे कार्य, वाल राइटिंग आदि कार्यों को गुणवत्तापूर्ण तरीके से शीघ्र करने के निर्देश दिए हैँ. आयुक्त ने विभिन्न स्थानों पर स्पोर्ट्स जोन तैयार करने के कार्यों में प्रगति लाकर शीघ्र पूर्ण करवाना और स्थानीय क्षेत्र के लोगों की आवश्यकता के अनुसार किसी स्पोर्ट्स जोन में वालीबाल मैदान किसी में बैडमिंटन कोर्ट युवाओं, बच्चों की खेल गतिविधि और स्वस्थ मनोरंजन हेतु विकसित करवाने के निर्देश दिए हैँ. आयुक्त ने सभी अधिकारियों को समस्त विकास और निर्माण कार्यों की जियो टेंगिग करवाने के निर्देश दिए हैँ. आयुक्त ने अधो संरचना मद के सभी विकास कार्यों को राज्य शासन के दिशा – निर्देश अनुसार करवाना सुनिश्चित करने निर्देश दिए हैँ. आयुक्त ने मुख्यमंत्री जनदर्शन, कलेक्टर जनचौपाल, निदान 1100, सांसद, विधायक गणों, स्थानीय जन प्रतिनिधियों से प्राप्त पत्रों, जन शिकायतों का नियमानुसार शत- प्रतिशत संख्या में त्वरित समयबद्ध निराकरण प्राथमिकता से निरंतर करवाने के निर्देश दिए हैँ. साप्ताहिक समयसीमा बैठक में नगर निगम अपर आयुक्त सर्वश्री राजेन्द्र प्रसाद गुप्ता, यू. एस. अग्रवाल, पंकज के. शर्मा, विनोद पाण्डेय, श्रीमती कृष्णा खटीक, उपायुक्त डॉक्टर अंजलि शर्मा, डॉक्टर दिव्या चन्द्रवंशी, सभी जोन कमिश्नरों, कार्यपालन अभियंताओं, सभी विभागों के प्रभारी अधिकारियों की उपस्थिति रही.
Related Posts
तेंदूपत्ता संग्रहण वनांचल में बना रोजगार और आय का जरिया, 10 लाख से अधिक संग्राहक परिवारों को 596 करोड़ का सीधे भुगतान
- News Excellent
- May 16, 2025
- 0
रायपुर। छत्तीसगढ़ के वनवासी अंचलों में इस वर्ष भी तेन्दूपत्ता संग्रहण का कार्य तेज़ी से जारी है। राज्य के 902 प्राथमिक लघु वनोपज सहकारी समितियों […]
सावन की पावन बेला में मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय ने किया भगवान शिव का रूद्राभिषेक, प्रदेशवासियों की समृद्धि और सुख-शांति की कामना
- News Excellent
- August 4, 2025
- 0
रायपुर, 3 अगस्त 2025/ मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय सावन मास के पवित्र अवसर पर राजधानी रायपुर के गुढ़ियारी क्षेत्र में आयोजित विशाल कांवड़ यात्रा […]
शाल्वी ग्रुप ने नवा रायपुर में मल्टिस्पेशियलिटी अस्पताल बनाने में दिखाई रुचि, सीएम साय से की मुलाकात
- News Excellent
- April 23, 2025
- 0
मुंबई। छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय से आज मुंबई में शाल्वी हॉस्पिटल्स के निदेश शनाए विक्रम शाह ने सौजन्य मुलाकात की। इस अवसर पर उन्होंने […]