छत्तीसगढ़ के गृह मंत्री विजय शर्मा ने प्रधानमंत्री आवास योजना को लेकर एक बड़ा बयान दिया है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जल्द ही लाखों परिवारों को उनके नए घर का तोहफा देते हुए ‘गृह प्रवेश’ समारोह संपन्न कराएंगे। इसके साथ ही, गृह मंत्री ने कांग्रेस के संगठनात्मक अभियानों पर तंज कसते हुए उन्हें ‘रिमोट कंट्रोल’ से चलने वाली पार्टी बताया।
18 लाख आवासों को मिली मंजूरी
गृह मंत्री विजय शर्मा ने कहा कि उनकी सरकार ने सत्ता में आते ही पहली कैबिनेट बैठक में 18 लाख प्रधानमंत्री आवासों को स्वीकृति प्रदान कर दी थी, जिन्हें पिछली सरकार ने रोक रखा था। उन्होंने बताया कि राज्य में आवास निर्माण की गति तेज है और प्रतिदिन 18 हजार मकान बनाए जा रहे हैं।
उन्होंने याद दिलाया कि पिछली बार जब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बिलासपुर आए थे, तब उन्होंने प्रधानमंत्री ग्रामीण आवास योजना के तहत तीन लाख लोगों को गृह प्रवेश कराया था। शर्मा ने कहा कि इस बार गृह प्रवेश करने वाले परिवारों की संख्या पिछली बार से काफी अधिक होगी, जिससे लाखों परिवारों को जल्द ही पक्का मकान मिल सकेगा।
कांग्रेस पर ‘इटली’ से चलने वाली पार्टी का तंज
राज्य में कांग्रेस के संगठन सृजन अभियान पर प्रतिक्रिया देते हुए उप मुख्यमंत्री (वही, गृह मंत्री) विजय शर्मा ने तीखा हमला किया। उन्होंने कहा कि कांग्रेस दिल्ली से नहीं, बल्कि ‘इटली से चलने वाली पार्टी’ है और उनके नेता ‘रिमोट से चलने वाले लोग’ हैं।
घुसपैठियों के मुद्दे पर कांग्रेस को घेरा
घुसपैठियों को लेकर कांग्रेस नेता सुशील आनंद शुक्ला के आरोपों पर पलटवार करते हुए गृह मंत्री शर्मा ने कांग्रेस को ही वोट बैंक की राजनीति का दोषी ठहराया। उन्होंने कहा, “जो घुसपैठिये इनके (कांग्रेस के) प्रिय होते हैं, उन्हें वह लाते हैं।” उन्होंने आरोप लगाया कि कांग्रेस घुसपैठियों के माध्यम से वोट बैंक बनाने का प्रयास करती है और उदाहरण देते हुए कहा कि उन्होंने देखा है कि जिन लोगों का नाम रायपुर में था, उन्होंने कवर्धा में भी अपना नाम जुड़वा लिया है।
विजय शर्मा के इन बयानों ने राज्य की राजनीतिक और विकास संबंधी गतिविधियों को लेकर चर्चा तेज़ कर दी है।